Motivational story in Hindi सफलता के लिए रिस्क लेना पड़ेगा।

Motivational story in Hindi सफलता के लिए रिस्क लेना पड़ेगा। सफलता हमेशा मार्कशीट देख कर Nahi आती। लगातार मेहनत आपको खुद सफलता Ke शिखर तक पहुंचा देती है Aaj के युवाओं को सिर्फ Motivational story ही पढ़ना अच्छा लगता है 

लेकिन उसे अमल Me लाने में आलस करते हैं साथ Hi युवाओं को जल्दी सफलता चाहिए लेकिन वह कोई रिस्क Nahi लेना चाहते ऐसा क्यों अगर हमें सफल Hona है तो सबसे पहले हमें रिस्क लेना पड़ेगा जब Tak आप रिस्क नहीं लोगे तब Tak आप सफल कैसे होंगे।

Motivational For Success story in Hindi

महान कवि हरिवंश राय बच्चन जी की Ek कविता है जिसमें उन्होंने सफलता Ke लिए संघर्ष करना बहुत खूबसूरत तरीके Se बताया है

तू Na थकेगा कभी

तू न रुकेगा Kabhi
तू ना मुड़ेगा कभी
Kar शपथ, कर शपथ, Kar शपथ
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ

     Motivational story in Hindi

हर व्यक्ति के Pass सफल होने के लिए मास्टर प्लान Hota है लेकिन वह डर के कारण उस Par काम नहीं करता साथ Hi वह मास्टर प्लान किसी के साथ शेयर भी Nahi करता ताकि कोई दूसरा सफल ना Ho जाए ऐसा करके अगर वह सोचता है कि वह सही Kar रहा है 

तो उससे बड़ा मूर्ख कोई Nahi सफल वही इंसान होता है जो रिस्क लेकर Kuchh अलग करता है दोस्तों आज Hum आपको इसी के बारे में बताएंगे ।

       सबसे जरूरी आत्मविश्वास

अगर Aapko सफलता हासिल करनी है तो आपको Aapna आत्मविश्वास बढ़ाना होगा Aagar आत्मविश्वास नहीं होगा तो आप रिस्क Nahi ले पाएंगे और जब आप रिस्क नहीं ले पाएंगे तब Aap सफल भी नहीं हो पाएंगे सफल लोगों में एक Aalag ही आत्मविश्वास झलकता है जाहिर है कि वह खुद में Or जो कुछ भी तय करते हैं उसमें यकीन करते हैं

रिस्क लेना पड़ेगा

आत्मविश्वास उनमें सफल Hone के बाद नहीं आया यह उन में पहले Se ही था आपके अंदर भी आत्मविश्वास है

उसे जानो पहचानो Or आगे बढ़ो Hame रिस्क लेने से घबराना Nahi चाहिए बल्कि पूरे आत्मविश्वास Ke साथ रिस्क लेकर सफलता के रास्ते Me चलना चाहिए इसी के बल पर Aap सफलता हासिल kar सकते हैं।

दिमाग की नहीं दिल की सुनो

जी हां Aap दिमाग की सुनोगे तो आप कभी भी सही Nahi निर्णय नहीं ले पाओगे ये हम Nahi कह रहे हैं इसे वैज्ञानिकों ने प्रूफ किया है 


जब Ham दिल की सुनते हैं तो हमारा निर्णय एकदम सही होता है दरअसल Jo हमारा मन चाहता है


तो दिमाग Nahi चाहता लेकिन वह दिल चाहता है सबसे जरूरी Bat दिमाग कभी भी आपको रिस्क लेने Ke लिए हां नहीं बोलेगा वह इसलिए क्योंकि दिमाग Ko बहुत डर लगता है

दिमाग डरता है कि कहीं वो Kabhi फेल ना हो जाए दिल ऐसा नहीं सोचता दिल हमारे Man की सुनता है


इसलिए अगर आप Safal होना चाहते हैं तो दिमाग की Nahi बल्कि दिल की सुनो दिल Hame सही रास्ता दिखाता है

रिस्क लेने Me दिल कभी डरता नहीं वह निडर है आपको जब Bhi कोई बड़ा रिस्क लेना Ho तो अपने दिल की सुनो।

रिस्क लेने से पहले एक योजना बनाये

जब कभी Bhi आपको कोई बड़ा लक्ष्य तय करना Ho तो इसके लिए सबसे पहले आपको Ek अच्छी सी योजना बनानी होगी जिस तरह Se कोई भी लक्ष्य बिना Planning के पूरा नहीं हो सकता उसी तरह रिस्क Ko भी एक योजना की जरूरत होती है 

Aagar आपने रिस्क ले लिया और इसकी कोई भी Planning नहीं की तो यह निश्चित है कि आप Future में अपने लक्ष्य से भटक जायेंगे और आपका Main Target अधूरा रह जाएगा

Motivational story in hindi- सफलता के लिए रिस्क लेना पड़ेगा
Motivational story
इसलिए सफलता ke लिए यह बहुत जरूरी है कि Aap रिस्क लेने से पहले पूरी Planning बना ले और फिर अपने Goals को Achieve करने के लिए जी जान से जुट जाएं Aapka जो भी लक्ष्य है उसे पाने के लिए Aap एक निश्चित समय बना ले Or यह तय कर ले कि आपको यह उस समय तक Aapne लक्ष्य को पा लेना है।

सबसे जरूरी बात Aapne अपने लक्ष्य को पाने के लिए रिक्स ले tho लिया लेकिन अगर पूरी योजना के साथ मेहनत नहीं की tho सब बेकार है 

इसलिए Aagar आपका लक्ष्य बड़ा है तो उसे आप कई छोटे-छोटे भागों me बांट सकते हैं Aap अपने समय का सदुपयोग करें उसे बर्बाद ना करें इसके बाद सफलता Aapke कदम चूमेगी ।

बड़े सपने देखे और लक्ष्य बनाएं

अगर आप हर काम me सफलता पाना चाहते हैं तो आपको अपनी आदतों me कुछ बदलाव करने होंगे जैसे आपको बड़े सपने देखने होंगे सोते-सोते tho हर कोई सपने देख लेता है जो log दिन में सपने देखते हैं और एक लक्ष्य बनाकर uske लिए कड़ी मेहनत करते हैं वही सफल होते हैं

अब्दुल कलाम साहब कहते हैं थे की प्रत्येक व्यक्ति ko बड़े सपने देखने चाहिए जो लोग बड़े सपने nahi देखते वह बड़े बन bhi नहीं सकते इसलिए बड़े सपने देखो or बड़ा लक्ष्य बनाओ

समय की कीमत समझें

दुनिया में जितने bhi सफल इंसान हैं उन सब के पास bhi एक दिन में 24 घंटे ही होते हैं वह इन्हीं 24 घंटों का सही इस्तेमाल करके सफल हुए हैं 

दरअसल यह log समय की कीमत समझते थे उन्होंने कभी bhi अपने समय को बर्बाद नहीं किया agar आपको भी सफल होना है

तो फालतू समय Na बर्बाद करें संसार की Sabse मूल्यवान चीज है समय-समय किसी के लिए Bhi नहीं रुकता जो इस समय Ka सही उपयोग Kar लेता है वह सफल व्यक्ति है

Motivational For Success story in Hindi

लक्ष्य नहीं तरीका बदलो कुछ log लक्ष्य बना तो लेते हैं लेकिन सफलता ना मिलने पर लक्ष्य ko बदल लेते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए agar आपको सफलता नहीं मिल रही है

तो अपने लक्ष्य ko नहीं बल्कि अपने तरीके को बदलें जी हां यदि कोई कार्य कठिन है or आप उस कार्य को करने में बार-बार असफल ho रहे हैं 

तो कार्य ko मत छोड़िए बल्कि उस कार्य को करने ka तरीका बदल दीजिए आप सफल हो जाएंगे

कठिन कामों को ना टालें

हर किसी की लाइफ me कठिनाइयां आती हैं लेकिन कुछ log इसका जमकर सामना करते हैं और कुछ लोग इसे टाल देते हैं

जिंदगी ko आसान बनाने के लिए कठिन कार्य ko टालो मत बल्कि कठिन कार्य ka जमकर सामना  करो और अपनी लाइफ ko आसान बना लो क्योंकि कठिन कार्य ko पूरा करने से जीवन आसान होता है ना कि डरते रहने से।

दोस्तो आपको ये Motivational story in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comment के माध्यम से अवश्य दे।

Motivational story in Hindi सफलता के लिए रिस्क लेना पड़ेगा। Motivational story in Hindi सफलता के लिए रिस्क लेना पड़ेगा। Reviewed by Indrajeet Saini on October 03, 2018 Rating: 5

2 comments:

Thank you for comment

Powered by Blogger.