Motivational Story
Motivational Story in Hindi दोस्तो हम Apke साथ शेयर कर रहे है।
किसी शहर में Ek बहुत बड़ा व्यापारी रहता था। अपनी मेहनत Se उसने अपने व्यापार Ko इतना बड़ा बना लिया कि उसके सामने कोई Bhi अन्य व्यापारी ही Nahi पाता था।
उसका Ek बेटा था जिसका नाम कपिल था और Jo लगभग 12 साल का था। स्कूल Se आने के बाद कपिल व्यापार Me अपने पिता की Kuchh सहायता भी करता था।
व्यापारी Ko हमेशा यह चिंता सताती रहती थी कि क्या Mera बेटा मेरे व्यापार Ko सही से चला पायेगा या नही। अगर सही से न संभाल सका तो मेरे व्यापार Ka क्या होगा?
काफी विचार करने Ke बाद व्यापारी ने अपने बेटे Ki परीक्षा लेने के बारे Me सोचा ।
दूसरे दिन उसने Ek बड़े डिब्बे में कुछ भरा और अपने बेटे Ko अपने पास बुलाया और कहा,"इस डिब्बे Me कुछ भरा हुआ है। कुछ ऐसा करो Ki इसके अंदर भरी हुई चीज की कीमत बढ़ जाए। Agar तुम ऐसा कर पाते Ho तो मैं तुम्हरा जेब खर्चा दोगुना Kar दूंगा।
कपिल Ne डिब्बा खोला और देखा कि उसमे गेहूं भरे हुए है। वह सोचने लगा Ki इन गेहूं Ko उनकी असली कीमत से ज्यादा कैसे बढ़ाया जाये।
उसके दिमाग मे तुरंत Ek विचार आया और वह तुरंत गेहूं पीसने वाली चक्की Par गया और गेहूं को पीसकर आटा में बदलकर ले आया Or अपने पिता Se बोला, "देखो पिताजी, मैं डिब्बों में रखी चीज Ko उसकी कीमत से Or ज्यादा कीमती बना लाया हूँ। क्योंकि आटे Ki कीमत गेहूं Se ज्यादा होती है अतः मैं सफल हुआ।
व्यापारी वहुत खुश हुआ Or उसने कपिल Ka जेबखर्चा दोगुना Kar दिया। लेकिन व्यापारी को अपने बेटे की काबलियत पर अभी Bhi शंका थी।
उसने फिर अपने बेटे Ko बुलाया ओर कहा, "यह आटा लो Or अब कुछ ऐसा करो Ki इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाए। Agar तुम ऐसा कर पाते Ho तो मैं तुम्हारा जेब खर्चा फिर Se दोगुना Kar दुंगा।"
कपिल ने आटा ले लिया Or कुछ सोचने Ke बाद भागता हुआ अपने Ghar के पास बनी बेकरी पर पहुंच गया और उसने Sabhi आटे की ब्रैड बनवा ली और खुशी से झूमता हुआ Apne पिता के पास आकर बोला , "मैं उस आटे को ब्रैड Me बदलकर ले आया हूँ।
क्योंकि ब्रैड की कीमत आटे Se ज्यादा होती है इसलिए मैं जीत गया।
इस बार Bhi उसका जेबखर्चा दोगुना हो गया। व्यापारी अब भी संतुष्ट नही हुआ। उसने कपिल Ko बुलाया और कहा, "यह लो ब्रैड, Or फिर कुछ ऐसा करो कि इसकी कीमत बढ़ जाए। मैं तुम्हारा Jeb खर्चा दोगुना Kar दुंगा।
कपिल को फिर Se अपना जेबखर्चा दोगुना करने का अवसर मिल गया। Usne कुछ सोच और ब्रैड को लेकर अपने घर की रसोई में पहुंच गया। उसने अपनी माँ से केक बनाना कुछ दिनों पहले ही सीखा था।
फिर क्या था, Usne ब्रैड Ko बड़ी केक Me बदल दिया।
इस केक Ko लेकर वह Apne पिता के पास पहुंच गया ।
केक देखते ही व्यापारी Ne तुरंत अपने बेटे को गले लगा लिया और बोला, "आज Me बहुत खुश हूं।' तुमने 50 Rs. के गेहूं को 500 Rs. की केक Me बदलकर यह बता दिया Ki तुम मेरे व्यापार को मुझसे भी आगे लेकर जाओगे। साथ ही तुमने अपनी योग्यता Se अपने 1000 Rs. के जेबखर्च को भी आज 8000 Rs. कर लिया है''।
Motivational story
दोस्तो यह कहानी केवल Ek प्रेरणादयाक कहानी Hi नही वल्कि किसी Ke लिए भी जीवन Me सफल होने की Ek बहुत बड़ी सीख या कुंजी है।
इस कहानी Se यह सीख मिलती है Ki यदि किसी किसी चीज की वैल्यू ( या कीमत ) लगातार बढ़ानी है तो उसकी क्वालिटी ( या योग्यता ) Ko लगातार बढ़ाते रहना होगा।
यही बात इंसानो Par भी लागू होती है। यदि किसी इंसान Ko अपनी वैल्यू ( Value ) लगातार बढ़ानी है Tho उसे अपनी योग्यता ( skill ) को लगातार बढ़ाते रहना होगा ।
जिस तरह कपिल ने गेहूं Ko आटे में बदलकर उसकी क्वालिटी बढ़ा दी जिससे उसकी वैल्यू Bhi बढ़ गयी, इसी प्रकार अटे Ko ब्रैड में बदलकर और ब्रैड Ko केक में बदलकर लगातार उसकी वैल्यू Ko बढ़ाता गया और इस प्रकार उसने 50 Rs. के गेंहू को 500 Rs. में बदल दिया।
दोस्तो आपको ये Motivational story in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comment के माध्यम से अवश्य दे।
Motivational story in hindi कीमत आटे की।
Reviewed by Indrajeet Saini
on
July 03, 2018
Rating:
Nice story
ReplyDelete