इलेक्ट्रीशियन किसे कहते है? Know About ITI Electrician in Hindi

दोस्तों आपको हम अपने इस Post में इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं इलेक्ट्रिशियन क्या होता है ITI इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं तथा कार्य

इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं?

किसी भी इंडस्ट्री फैक्ट्री या सिनेमा हॉल हर जगह पर आपको इलेक्ट्रिशियन देखने को मिलेगा।

इलेक्ट्रिशियन वह होता है जो बिजली के उपकरण,पंखा मशीन,फ्रिज,कूलर, मोटर तथा अन्य Electricity की वस्तु या electricity से चलने वाले उपकरणों की मरम्मत तथा निर्माण करता है।

इलेक्ट्रिशियन के लिए Job Opportunity

आजकल कंपनी,फैक्ट्री तथा सरकारी दफ्तरों में इलेक्ट्रीशियन की आवश्यकता होती है क्योंकि आजकल companies में बिजली से चलने वाले उपकरण तथा मशीनों की संख्या बढ़ती जा रही है

इलेक्ट्रीशियन किसे कहते है? Know About ITI Electrician in Hindi
जिस कारण  इलेक्ट्रीशियन की वैकेंसी भी बढ़ती जा रही है  तथा आज के समय में आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की बहुत ही ज्यादा मांग बढ़ते जा रही है।


इलेक्ट्रीशियन के उपयोग में आने वाले औजार

जो भी छात्र ITI ओर POLYTECHNIC,DIPLOMA कर रहा होता है तो उसे इलेक्ट्रिशियन के सभी tools के बारे में पता होता है।

मैं अपनी इस post में इलेक्ट्रिशियन के प्रयोग में आने वाले ज्यादा से ज्यादा Tools के बारे में बताने की कोशिश करूंगा।

इलेक्ट्रिशियन को अपने टूल्स का प्रयोग सही प्रकार से करना आना चाहिए तथा उन्हें यह देखना चाहिए कि वह जो tools का प्रयोग कर रहे हैं

वह सही प्रकार से कार्य करता है या नहीं कभी-कभी इलेक्ट्रिशियन जल्दी  में अपने सभी tools का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिससे कि उन्हें कई बार करंट लग जाता है तथा इन्हें गंभीर नुकसान पहुंचता है

इलेक्ट्रीशियन के वह कौन-कौन से tools होते हैं जो सबसे ज्यादा प्रयोग में आते हैं तथा वह कौन कौन से tools होते हैं जो सबसे कम प्रयोग में आते हैं तथा आपको दोनों ही प्रकार के tools के बारे में पता होना चाहिए

इलेक्ट्रिशियन के tools के नाम

जब इलेक्ट्रिशियन के टूल्स की बात आती है तो सबसे पहले plier ओर tester आता है।

Plier-किसी भी electrician के पास plier और tester होना अति आवश्यक होता है तथा इलेक्ट्रिशियन इन दोनों उपकरणों के बिना अधूरा होता है  इलेक्ट्रिशियन plier के द्वारा किसी तार को काटता और छीलता है।

Plier के दो grip होती हैं


flat grip - तारों को जोड़ने के काम आती है।
pipe grip - इसके द्वारा pipe को पकड़ने में मदद मिलती है।

Tester-इलेक्ट्रीशियन के द्वारा बहुत ज्यादा किया जाता है इसका उपयोग किसी पेंच को खोलने या टाइट करने तथा किसी wire, switch की सप्लाई चेक करने के लिए क्या जाता है tester,screwdriver से भिन्न होता है

Continuty tester- किसी तार या किसी भी conductor में continuty या supply है या नहीं यह पता करने के लिए होता है

मतलब यदि कोई बिजली का तार टूट गया है या नहीं यह पता करने के लिए हम continuty tester का प्रयोग करते हैं इसके अंदर 5 volt की बैटरी होती है तथा इसका प्रयोग हम 230 voltage पर नहीं कर सकते हैं

Series lamp- इसे हम test lamp भी कहते हैं इसका प्रयोग हम किसी भी उपकरण को चेक करने के लिए करते हैं कि वह सही तरह से काम कर रहा है या नहीं। इस tester को हम किसी भी मोटर या अन्य मशीन के series में लगा देते हैं अगर lamp जलता है तो हमें पता चल जाता है कि उन उपकरणों में करंट आ रहा है तथा इसे उपकरणों के series में जोड़ते हैं

Multimeter-इसे voltmeter भी कहां जाता है इसके द्वारा बहुत से measurment किए जा सकते हैं जैसे voltage,current,resistance आदि chack किए जा सकते हैं

मल्टीमीटर दो प्रकार के होते हैं।

analog multimeter- इसके अंदर कोई प्वाइंटर होता है यह मूविंग प्वाइंटर होता है। इसके द्वारा हुए मेज़रमेंट में त्रुटि ज्यादा होती है

Digital multimeter- इसके अंदर एक डिस्प्ले होती है जिस पर हमें value,digit में मिलती है

screwdriver set- screwdriver set भी अलग-अलग प्रकार के screw को खोलने और बंद करने के लिए होता है इसके अंदर एक हैंडल होता है

जिसके ऊपर इंसुलेशन होती है तथा अलग-अलग प्रकार की bit होती हैं जिनको हम जरूरत के अनुसार change कर सकते हैं।

hammer-इलेक्ट्रिशियन को हैमर की बहुत सी जगहों पर जरूरत पड़ती है जैसे कि अगर कहीं पर कुछ तोड़ना है तो हैमर के द्वारा तोड़ सकते हैं

या फिर दीवार/wall में कोई कील लगानी है तो हैमर का प्रयोग करके उसे आसानी से लगा सकते हैं

आशा करता हूं आपको हमारी यह इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं इलेक्ट्रिशियन क्या होता है ITI इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं तथा कार्य पोस्ट अच्छी लगी होगी

अगर आपको कोई भी क्वेरी हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए www.duniyajeet.com पर जाएं।
इलेक्ट्रीशियन किसे कहते है? Know About ITI Electrician in Hindi इलेक्ट्रीशियन किसे कहते है? Know About ITI Electrician in Hindi Reviewed by Indrajeet Saini on April 28, 2019 Rating: 5

1 comment:

Thank you for comment

Powered by Blogger.