What is Semiconductor in Hindi Semiconductor Definition

 Semiconductor Definition

हमारी पिछली Post मैं आ रही कमेंट के अनुसार हमने On Semiconductor in Hindi Semiconductor Components in Hindi Semiconductor Diode, Uses of Semiconductor in Hindi की यह Post लिखी है।

(semiconductor in hindi) अर्धचालक पदार्थ वो होते है जिसके विद्युतीय गुण conductor तथा semiconductor के मध्य होते हैं।

Germanium तथा silicone पदार्थ mostly प्रयोग होने वाला example हैं। Energy band धारणा के अनुसार room temperature पर semiconductor material वे हैं
What is semiconductor in Hindi Semiconductor Definition
Semiconductor
जिनका conduction व valancy band, partially रूप से भरे हुए हो।जिनके मध्य का Forbidden energy band काफी संकरा लगभग एक electron volt की कोटि का हो, जैसे- germanium के लिए यह 0.75 ev तथा silicon के लिए लगभग 1.12 ev की कोटि का होता है

special properties of semiconductor in hindi


ताप बढ़ाने पर अर्धचालकों की विद्युत चालकता बढ़ती है, इस कारण ही semiconductor का प्रतिरोध ताप गुणांक ऋणात्मक होता है। semiconductor में बहुत से अन्य उपयोगी गुण भी देखने को मिलते हैं,


 जैसे किसी एक दिशा में दूसरे दिशा की अपेक्षा आसानी से current का flow होना अर्थात् भिन्न-भिन्न दिशाओं में electric conductivity का भिन्न-भिन्न होना इसके अलावा नियंत्रित मात्रा में impurities डालकर semiconductors की conductivity को कम या अधिक किया जा सकता है। इन impurities को मिलाने की process को  doping कहते हैं। doping करके ही electronic devices (diode, transistor etc) का निर्माण किया जाता है।इनकी चालकता को बाहर से लगाए गए electric field या light के द्वारा भी परिवर्तित किया जा सकता है।

 चालकता के अनुसार पदार्थों को तीन भागों में बांटा गया है



1.CONDUCTORS 

वह पदार्थ जो अपने अंदर से electricity को flow  होने देते हैं। conductor पदार्थ कहलाते हैं। जैसे सोना, चांदी, तांबा आदि।

2.INSULATORS

ऐसे पदार्थ जो अपने अंदर से electricity को बिलकुल भी नहीं गुजरने देते हैं insulator कहलाते हैं।
जैसे:- प्लास्टिक, लकड़ी आदि।

3.SEMICONDUCTORS

Semi-conductor Material in hindi

वह पदार्थ जो electricity को अपने अंदर से बहुत ही सिमित मात्रा में या न के बराबर flow होने देते हैं semiconductor कहलाते हैं।
जैसे :- सिलिकॉन,जर्मेनियम आदि।

इन्हें भी पढ़ें ⤵


आशा करता हूं आपको हमारी on semiconductor, semiconductor components in hindi, semiconductor diode, uses of semiconductor, maxim semiconductor,  lattice semiconductor,semiconductor in hindi की यह post. अच्छी लगी होगी

What is Semiconductor in Hindi Semiconductor Definition What is Semiconductor in Hindi Semiconductor Definition Reviewed by Indrajeet Saini on April 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Thank you for comment

Powered by Blogger.