Power Press Machine Working of Power Press Machine

POWER PRESS MACHINE

Power Press machine- ज्यादातर सभी कंपनियों में Press Machine का प्रयोग तो होता ही है Power Press machine छोटी से लेकर बहुत बड़े साइज तक की होती है इनका साइज एक घर के बराबर तक होता है Manufacturing Industry में 50 टन से 1200 टन तक की प्रेस मशीन का होना स्वभाविक है

Power Press Machine द्वारा किसी भी सीट को किसी भी आकार में काटा या मोड़ा जा सकता है। आपको इस post में Power Press Machine ।  Working of Power Press Machine Power press machine price types of Power press machine  in hindi के बारे मे सारी जानकारी मिल जायगी।
Power Press Machine Working of Power Press Machine
Power Press Machine
इसका प्रयोग काफी पुराने समय से होता चला आ रहा है लेकिन आजकल इसका प्रयोग तकनीक के विकसित होने के साथ-साथ बढ़ता गया है तथा china की yangli कंपनी की  Power Press machine का प्रयोग बहुत ज्यादा बढ़ रहा है

Indiamart से press machine खरीदने ओर price के लिए click now

Chinese press machine इसमें safety  का बहुत ज्यादा ध्यान रखा जाता है साथ ही साथ अब देसी Power Press machine में भी बहुत अच्छी सेफ्टी दी जा रही है Power Press machine को चलाने के लिए air तथा electricity का प्रयोग होता है।polytechnic job preparation

इसमें electricity का उपयोग विशेष रूप से प्रेस मशीन की मोटर को चलाने तथा electrical components को ऑपरेट करने के लिए होता है  Press machine में air सिलेंडर होता है जिसमे की air को स्टोर किया जाता है

 तथा इस air का उपयोग करके Power Press machine की slide पर एक डाई लगी होती है उसको ऊपर नीचे करा जाता है प्रेस मशीन की मोटर 1 flying wheel  को चलाती है।

जिससे कि flying wheel घूमता रहता है जो मोटर होती है तथा clutch पर हम एयर देते हैं तथा एयर को हम duel electrical valve के द्वारा कंट्रोल करते हैं जैसे ही हम air valve  को ओपन करते हैं  clutch के अंदर जाती है तथा clutch flying wheal से चिपक जाता है।

तथा स्लाइड को नीचे कर देती है तथा फिर अपनी जगह पर आ जाती है इस प्रकार यह सारी  Power press machine कार्य करती हैं Power press machine को semiautomatic तथा automatic रूप से चलाया जाता है।

ज्यादातर companies मे Power press machine को चलाने के लिए एक ऑपरेटर होता है ऑपरेटर स्लाइड के आगे पुश बटन द्वारा स्लाइड को ऊपर नीचे करता है तथा इसमें आगे की साइड में दो safety sensor लगे होते हैं जो उसके हाथों को स्लाइड में दबने से बचाते हैं।

जैसे ही ऑपरेटर का हाथ स्लाइड के पास जाता है air valveस,air की supply clutch से बंद हो जाता है तथा slide नीचे नहीं आती।

Working of Power Press Machine

Working of press machine- press machine की working को समझने के लिए सबसे पहले हम प्रेस मशीन के इलेक्ट्रिकल पैनल की मेन MCB को ऑन करते हैं जिससे कि प्रेस मशीन के सारे इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट एक्टिव हो जाते हैं।

तथा स्लाइड के आगे की ओर 2 पुश बटन मिलते हैं push button को दबाने पर स्लाइड ऊपर नीचे आती है स्लाइड के ऊपर नीचे आने का कारण क्लच पर दी गई एयर होती है जब clutch पर air दी जाती है तो पहले से घूम रहे फ्लाइंग विल के द्वारा क्लच प्लेट लॉक हो जाती है तथा स्लाइड नीचे आ जाती है तथा यह ईयर प्रेस मशीन के एयर रिसीवर टैंक से आती है।

इन्हें भी पढ़ें ⤵



इसे रिसीवड टैंक का pressure 3kg तक रखा जाता है प्रत्येक slide पर 1 डाई लगी होती है इस ड्राई के द्वारा हम sheet को काट या मोड़ सकते हैं है उसी प्रकार के डाई हम इस लाइन में लगा देते हैं कुछ कंडीशन में अगर हमारी एयर रिसीवर टैंक में एयर कम है तब हमारी प्रेस मशीन नहीं चलती है

हमें यह रिसीवर टाइम को proper 3 kg तक का pressure देना होता है यह pressure, press machine के साइज के अनुसार थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है तथा बड़ी press machine में mechanical तकिया की सुविधा भी होती है। जब हमारा कोई पाठ भारी होता है और डाई में फंस जाता है तो mechanical तकिया नीचे से इसको ऊपर धक्का देता है

तथा ऑपरेटर से उठाकर साइड में रख देता है। Faults of power press machines प्रेस मशीन में तरह-तरह के fault आते हैं जिनमें से की कुछ विशेष को मै इस पोस्ट में डिस्क्राइब करूंगा।
Basic faults in press machines

1-lubricaton fault
2-low air pressure
3-over load
4-fault alarm
5-push button
6-emergeny button fault
7-supply fault
8-contactor holding/not holding
9-relay burning
10-mcb burn
11-plc hang problem.

Lubrication fault in press machine
1-lubrication fault- मशीन में लुब्रिकेशन की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है
यदि मशीन में लुब्रिकेशन नहीं होगा तो उसके parts आपस में घिसने लगेंगे। press machine मे grease pump लगा होता है
 तथा यह गिरीश पंप एक लिमिट स्विच से कनेक्ट होता है जैसे ही इस ग्रीस पंप में ग्रीस की मात्रा कम होती है तो यह panel पर लुब्रिकेशन फॉल्ट इंडिकेट करने लगता है
 तथा गिरीश पंप को द्वारा refill करने पर यह फोल्ड चला जाता है

low air pressure indicator in press machine

2-low air pressure- press machine को चलाने के लिए एयर की जरूरत सबसे ज्यादा होती है press machine में अगर air कम हो जाती है तो press machine की slide नीचे नहीं आती है
तथा air के कम होने पर हमें panel पर low air pressure का इंडिकेशन मिल जाता है
तथा हमें तुरंत ही press machine को air की सप्लाई देनी चाहिए।

Over load indicator in press machine control panel

3-Over load- press machine की slide की हाइट को अगर बढ़ा दिया जाए जब उस पर die भी लगी हो अगर उस time stock लगाया गया है तो press machine की slide damage हो सकती है।

Fault alarm indicator in press machine panel

4-fault alarm - press machine के electrical panel पर selector switch होता है जिसके द्वारा हम स्लाइड को इंच या सिंगल मोड में चलाते हैं अगर स्लाइड को हम 270 या फिर 360 डिग्री से कम होने पर उसको सिंगल मोड में चलाते हैं तब पैनल पर fault alarm  का इंडिकेशन आता है इसके अनुसार हमें प्रेस मशीन को सिंगल मोड में चलाने के लिए पहले slide को 360 डिग्री पर एडजस्ट कर लेना चाहिये

push Button fault in Press Machine

5-push button- प्रेस मशीन मे 2 push button का यूज किया जाता है  हैं जिससे कि हमारी स्लाइड नीचे ऊपर जाती है

अगर कभी पुश बटन खराब हो जाते हैं तो इस स्थिति में हमारी स्लाइड अप डाउन नहीं होती है तथा हमें तुरंत ही  पुश बटन को चेंज कर देना चाहिए और हमारी press machine द्वारा से सुचारू रूप से चलने लगेगी तथा press machine इसमें सबसे ज्यादा प्रॉब्लम पुश बटन से ही आती है

Emergency Push Button Fault in Press Machine

6-emergency push button- press machine में safty  के लिए एमरजैंसी पुश बटन उसके अलग-अलग भागों पर लगाए जाते हैं अगर किसी स्थिति में एमरजैंसी पुश बटन खराब हो जाता है तो हमारी press machine कार्य नहीं करती है तथा हमें अपनी एमरजैंसी पुश बटन उसको ट्रबलीशूट करके उस बटन को द्वारा से लगाकर press machine को चला सकते हैं

Supply fault in press machine

7-supply fault- अगर plc को पावर सप्लाई से   नहीं मिलती है तब भी हमारी press machine नहीं चलती है इसका कारण यह होता है कि हमारी पावर सप्लाई खराब हो गई है तथा उसे तुरंत ही चेंज कर देना चाहिए और यदि हमारी मोटर को कोई एक या दो फेस नहीं जाता है तो भी हमारी press machine नहीं चलती है हमें मोटर के terminal पर supply चेक कर लेना चाहिए कि वहां पर प्रॉपर सप्लाई आ रही है या नहीं

Contactor Holding/Not Holding fault in Press Machine

8-contactor holding/not holding- आपको contactor के बारे में तो पता ही होगा press machine की मोटर जो होती है starting में वह star में चलती है तथा कुछ सेकेंड बाद वह delta हो जाती है तथा यह सारा कार्य contractor के द्वारा होता है  contactor ही मोटर को पावर सप्लाई पहुंचाता है अगर हमारा contactor के terminal चिपक गए हैं तब वह होल्ड नहीं होता है या फिर अगर contactor ऊपर ही फस गया हैं तो भी वह होल्ड नहीं होगा

इस स्थिति में हम कहते हैं contactor खराब हो गया है या फिर hold नहीं हो रहा है कभी-कभी कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा एक या दो phase ही मोटर तक पहुंचते हैं आजकल yangli press machine में मोटर को चलाने के लिए drive का यूज़ ज्यादा हो रहा है इनका प्रयोग होने से हमारे मोटर की life बढ़ जाती है तथा हमारा ब्रेकडाउन कम हो जाता है

RELAY BURNING FAULT IN PRESS MACHINE

9-relay burning- press machine panel में relay का प्रयोग बहुत होता है। press machine मे चलते समय relay हर समय on तथा off होती रहती हैं जिस कारण वह गर्म होकर जल जाती हैं तथा जली हुई relay का पता लगाना आसान नहीं होता  इसमें थोड़ा समय लगता है क्योंकि रिले का कोई इंडिकेशन हमारी पीएलसी पर नहीं होता है लेकिन जैसे-जैसे आप प्रेस मशीन के panel पर कार्य करते हुए कुशल हो जाते हैं वैसे वैसे आप इस फोल्ड को पहचानने लगते हैं

MCB BURN PROBLEM IN POWER PRESS MACHINE

10-mcb burn- press machine मे MCB के जलने की condition बहुत ही कम होती हैं लेकिन कुछ स्थिति में MCB जल जाती है जली MCB को पहचानना बहुत आसान होता है अगर MCB जल गई है तो हमें output पावर सप्लाई नहीं मिलेगी पता हमें तुरंत ही MCB को चेंज कर देना चाहिए

PLC Hang Problem in Press Machine

11-plc hang problem- press machine में अक्सर पीएलसी हैंग की प्रॉब्लम देखी जाती है पीएलसी अगर पीएलसी हैंग हो गई है और हमारे अगर हमारे डिस्प्ले पर कोई भी fault indicator दिखाई दे रहा है तो काफी चांस हैं क्योंकि plc hang हो गई है इस स्थिति में आप power press machine की main mcb को down कर सकते हैं कर देते हैं फिर 2 या 5 मिनट बाद mcb को उठा कर आप press machine को सुचारू रूप से चला सकते हैं क्योंकि अब आपकी पीएलसी का प्रोग्राम रिसेट हो गया होता है।

अगर आप manufacturing industry में काम करते हैं तो आपने Power press machine जरूर देखी होगी प्रेस मशीन की जानकारी होना बहुत ही जरूरी हो जाता है अगर आप किसी भी manufacturing industry में maintenance department का इंटरव्यू देने गए हैं तुम्हारी यह press machine की post बहुत काम आ सकती है तो आपको हमारी Power Press Machine ।  Working of Press Machine, types of Power press machine  in hindi की post कैसे लगी plz comment box में comment जरूर करें।
Power Press Machine Working of Power Press Machine Power Press Machine Working of Power Press Machine Reviewed by Indrajeet Saini on February 05, 2019 Rating: 5

2 comments:

  1. Hi
    Excellent!
    https://www.rushitechniques.com/

    ReplyDelete
  2. Thanks for such a great post and the review, I am totally impressed! Keep stuff like this coming. fiber laser welding machine

    ReplyDelete

Thank you for comment

Powered by Blogger.