Lifi
Lifi आज के Time में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसको wifi के बारे में नहीं पता होगा लेकिन तकनीकी विकास के साथ साथ wifi के अलावा भी और कुछ नया आ गया है
Lifi Technology Kya Hai |
जी हां आज हम बात कर रहे हैं lifi क्या है यह technology जल्दी ही internet की दुनिया को बदल देगी आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो internet का प्रयोग नहीं करता हूं हर कोई चाहता है,
कि वह internet पर कोई work जल्द से जल्द कर सकें अगर कोई व्यक्ति internet पर किसी फाइल को download कर रहा है तो वह हमेशा सोचेगा कि उसको ज्यादा और high speed dara मिले lifi के आते ही internet user की बहुत सारी problems दूर हो जाएंगी जिससे कि वह अपना time बचा सकेंगे और उनके काम जल्दी हो जाएंगे,
अभी तक ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि wifi हमें high speed data देता है लेकिन जल्दी users को lifi के रूप में wifi से ज्यादा और high speed data मिलने लगेगा lifi में हमें एक Led bulb कि नीचे खड़े होकर internet use कर सकते हैं चलिए आगे अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
Lifi क्या है।या lifi क्या होता है।
यह एक high speed optical wireless technology है जिसका पूरा नाम light fidelity है इसमें led bulb से निकलने वाली है visible light का प्रयोग information transmission में कर जाता है।
ध्यान देने के बाद की बात यह है की लाइफ आई और wifi दोनों में information without wire शेयर होती है
Lifi- lifi यह भी दूसरे internet transmission की तरह ही कार्य करता है लेकिन इसमें transmission के लिए led bulb की आवश्यकता होती है जिसमें की high speed data rate की आवश्यकता लाइट की speed से transfer कराने के लिए होती है
Led bulb में light intensity काफी तेजी से बदलती रहती है जिसको की photo detector बायनरी ब्लैक्ड करके binary data में convert कर देता है और फिर हमारे computer के आसपास phone पर प्रोसेस होने के लिए भेज देता है बाद में यह audio, video तथा image में convert हो जाता है
Lifi क्या है और यह कैसे काम करता है
Reviewed by Indrajeet Saini
on
July 13, 2019
Rating:
No comments:
Thank you for comment