Motivational Story
Motivational story in Hindi, motivational kahani जो जिंदगी बदल दे दोस्तो हम आपके साथ शेयर कर रहे है
अगर दुनिया Me कुछ हासिल करना है, थो दुनिया Se अलग चलना होगा।
Motivational kahani एक Bar कि बात है शेरनी अपने बच्चे के Sath घूम रही थी। शेरनी चार ,पांच दिन Ki भूखी थी, शिकार की तलाश Me थी, शेरनी घूमत, घूमते Age निकल आयी थी Usne देखा, Ek भेड़ो का झुंड जा रहा है
Motivational kahani |
बच्चा भेड़ो Ke बीच पलने बढ़ने लगा, बकत बीतता गया एक दिन बच्चा बड़ा Ho गया, बच्चा भेड़ो के झुंड Ke सात घूम रहा था। उस जगहा पर एक शेर शिकार Ki तलाश में था उसने भेड़ो Ke झुंड को देखा Or उनके पीछे दौड़ने लगा Usne देखा भेड़ो के झुंड में Ek ओर शेर ओर दौड़ रहा है,
Motivational story in Hindi,Motivational kahani
ओर दौड़ते चले Ja रहा है उसने भेड़ो Ko छोड़ा और उस शेर के पीछे दौड़ने लगा Jo उस शेरनी Ka बच्चा था ओर उसके Pas जाकर बोला भाई तुम कियो दौड़ रहे हो।
शेरनी Ke बच्चे ने डरते हुए कहा मुझ Par हमला मत करना, मुझे मत खाना, मुझे छोड़ दो, शेर Ne कहा भाई कैसी बात Kar रहे हो तुम Bhi शेर में भी शेर । तब शेर जो शेरनी Ka बच्चा था जो बड़ा हो चुका है शेर घसीटते हुए उसे नदी Ke पास ले गया।
Motivational story in Hindi,motivational kahani
शेर ने नदी के पानी Me परछाई दिखाई कहा देख तू BhI शेर ही है। Tab जाकर हिम्मत आयी उसने उस शेरनी के बच्चे से कहा Ki इतनी तेज दहाड़ मार Ki पूरा जंगल हिल जाए, उसबाले शेर Ne अपनी तागत Ko पहचाना ओर पूरी तागत से दहाड़ लगाई ।
ये ek छोटी सी कहानी हमे एक बहुत बड़ी Bat शिखाती है, हम किसके साथ रहते है हम किनसे Bat करते है ये एक बहुत बड़ी Bat है आपके Aas पास अगर negative thoughts बाले लोग है, तो positivity कभी आयी ही नही सकती ।
अगर आप भेड़ो के सात रहेंगे Tho खभी शेर Nahi बन पाएंगे। कहते है ना भीड़ हमेशा Alag रास्ते पर ही चलती है लेकिन Jis रास्ते पर भीड़ चलती है बो रास्ता जरूरी Nahi की सही हो। अपनी सकती Ko सुब्ये पहचानिये Or अपना रास्ता खुद बनाओ।।
* मुझे अकेले चलने Me बडा मजा आता है Na कोई
आगे भागता है ना कोई पीछे रह Jata है।
* एक पेड़ Se लाखों माचिस ki तीलियां बनती है
लेकिन Ek तीली लाखों पेड़ जला देती है,
इसी प्रकार Ek नकारात्मक विचार या शक
आपके हजारो सपनो Ko जला सकता है।
ये Motivational story in hindi, motivational kahani की पोस्ट आपको कैसी लगी इस वारे में हमे अपने विचार नीचे camment के माध्यम से अवश्य दे।
Motivational story in hindi अच्छी सोच।
Reviewed by Indrajeet Saini
on
June 14, 2018
Rating:
Nice line
ReplyDelete