Motivational story in hindi हीरों से भरें खेत।

Motivational Story

Motivational Story in Hindi दोस्तो हम आपके साथ शेयर कर रहे है।
     

               हीरों से भरें खेत


हाफिज अफ्रीका Ka एक किशन था वह अपनी जिन्दगी से Khush और संतुष्ट था, हाफिज खुश इसलिए था कि वह संतुष्ट था वह संतुष्ट इसलिए था

क्योंकि वह खुश था Ek दिन उसके पास Ek समझदार इंसान आया, उसने हाफिज को हीरो के महत्व Or उनसे जुड़ी तागत के बारे Ke बताया, उसने हाफिज Se कहा,''अगर तुम्हारे पास अंगूठे जितना Bhi बड़ा हीरा हो, तो तुम पूरा शहर खरीद सकते Ho और अगर तुम्हारे पास मुट्टी जितना बड़ा हीरा Ho तो तुम अपने लिए शायद पूरा देश खरीद लो,''वह इंसान इतना कह कर चला गया. उस रात हाफिज सो नही सका.

वह असंतुष्ट Ho चुका था इसलिए उसकी खुशी Bhi खत्म हो चुकी थी, दूसरे दिन सुबह होते Hi हाफिज ने अपने, अपने खेतों Ko बेचने और अपने परिवार की देखभाल  Ka इन्तजाम किया और हीरे खोजने Ke लिए रवाना हो गया. वह हीरो की खोज Me पूरे अफ्रीका में भटकता  रहा Par उन्हें पा नहीं सका,

उसने योरोप में Bhi डुंडा, पर वे उसे वहां Bhi नहीं मिले. स्पेन पहुंचते, पहुंचते वह मानसिक, शारिरिक Or आर्थिक स्तर Par टूट चूका था वह इतना मायूस Ho चुका था की उसने ब्रिसलोना नदी Me कूद कर खुदकुशी Kar ली इधर जिस आदमी Ne हाफिज के खेत खरीदे थे वह Ek दिन उन खेतो से होकर बहने वाले नाले Me अपने ऊंटो Ko पानी पिला रहा था,

तभी सुबह Ke वक़्त उँग रहे सूरज की किरणे नाले Ke दूसरी और पड़े एक पथर Par पड़ी और वह और वह इंद्रधनुष की तरह जगमगा उठा. यह सोच Kar कि वह पत्थर उसकी बैठक Me अच्छा दिखेगा. उसने उसे उठा कर अपनी बैठक Me सजा दिया. उसी दिन दोपहर को हाफिज Ko हीरो के बारे में बताने वाला आदमी खेतों के इस नए मालिक Ke पास आया  उसने उस जगमगाते हुए पत्थर को देख Kar पूंछा, ''क्या हाफिज लौट आया है? नए मालिक ने जवाब दिया,

नही लेकिन आप Ne यह सवाल क्यों पूंछा? समझदार इंसान जवाब दिया,''क्योंकि यह हीरा है Me उन्हें देखते ही पहचान जाता हूँ,''नए मालिक Ne कहा, नही यह तो महज Ek पत्थर है मैंने ऐसे नाले के पास Se उठाया है आइये मैं आप Ko दिखाता हूँ, वहाँ पर ऐसे बहुत Sare पत्थर पड़े हुए है उन्होंने वहां Se नमूने के तौर पर बहुत सारे पत्थर उठाये Or उन्हें जाचने-परखने Ke लिए भेज दिया, वे पत्थर हीरे Hi साबित हुए उन्होंने पाया कि उस खेत Me दूर, दूर तक हीरे दबे हुए है इस कहानी Se हमें क्या सीख मिलती है? इस Se हमे 6 सीख मिलती है।

1. जब हमारा नजरिया सही होता, Tho हमें महसूस होता है की हम हीरो से भरी हुई जमीन Par चल रहे है मौके हमेशा हमारे पैरों Ke तले दबे हुए है हमे उनकी तलाश Me कही जाने की जरूरत Nahi है हमें केवल उनको पहचान लेना है।

2. दूसरों Ke खेत की घास हमेशा हरी लगती है।

3. हम दूसरों के Pas मौजूद चीजो को देख Kar ललचाते रहते है इसी तरह दूसरे हमारे Pas मौजूद चीजों को देख कर ललचाते है।

4. जिन्हें मौके की पहचान नहीं होती, उन्हें मौके Ka खटखटाना शोर लगता है।

5. मौका जब आता है तो Log उसकी अहमियत नहीं पहचान पाते , Jab मौका जाने लगता है, Tho उसके पीछे भागते हैं।

6. कोई मौका दोबारा Nahi खटखटाता, दूसरा मौका पहले वाले मोके Se बेहतर या बदतर हो सकता है पर वह ठीक पहले वाले मोके जैसा नही होता Ho सकता इसलिए सही वक़्त Par सही फैसला लेना बेहद जरूरी होता है गलत वक़्त Par लिया गया सही फैसला Bhi गलत फैसला बन जाता है।

दोस्तो आपको ये Motivational story in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comment के माध्यम से अवश्य दे।
Motivational story in hindi हीरों से भरें खेत। Motivational story in hindi हीरों से भरें खेत। Reviewed by Indrajeet Saini on July 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Thank you for comment

Powered by Blogger.