CPC, CTR, RPM Kya Hote Hai Google Adsense Tips

CPC, CTR, RPM

आज हम अपनी website में RPM,CPC,CTR के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आपको Google की terms and conditions के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप google पर अपनी website को अच्छे से rank करा सकते हैं
लोगों को यह तो पता होता है कि हम अपनी website,blog या फिर youtube पर advertis लगाकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी की पूरी जानकारी नहीं होती है।

यदि लोगों को google Adsense के cpc,ctr,rpm, impression,clicks के बारे में अच्छी जानकारी होगी तो वह गूगल Adsense से अच्छा पैसा कमा सकते हैं
CPC, CTR, RPM Kya Hote Hai Google Adsense Tips
यह सब मैं इसलिए  अच्छे से बता सकता हूं क्योंकि मैं खुद इन सब की अच्छी जानकारी रखता हूं और मैं पिछले 3 महीने से इन सब का use करके बहुत अच्छे तरीके से अपने google adsence का use करके पैसा कमा रहा हूं।

RPM KYA HAI   

RPM यानी की "Revenue per thousand impression" इसे Page RPM भी कहा जाता है, RPM, CTR और CPC पर निर्भर करता है, RPM का मतलब है की आपने अपने ब्लॉग से 1000 Page view से कितने पैसे कमाए हैं अगर आपके ब्लॉग पर 2000 Page view पर 10$ की कमाई हुई है और आपके Impression 5000 होगी तो आपके ब्लॉग का RPM 2$ होगा, RPM कैलकुलेट करने का फार्मूला RPM = ( Estimate Earning/Ad Impression)×1000

CPC KYA HAI

cpc का full form cost per click होता है किसी भी नए blogger को cpc के बारे में पता होना जरूरी है क्योंकि जब नया blog बनता है तो  यह पता करने की कोशिश करता है, कि उसके ब्लॉग में पैसा क्यों नहीं आ रहा है तो वह पूछता है cpc पर फिर वह अपने cpc सुधारने के लिए कार्य करता है तब उसकी earning start होती है।

Read
जैसे cpc बढ़ेगी उसकी earning बढ़ती जाएगी अगर हमें अपने blog से पैसा कमाना है तो इसका अंदाजा हम अपने द्वारा हमारे Adsense account में आए cpc से पता लगा सकते हैं हमारे blog पर मिला हुआ cpc हमारे द्वारा use की गई keyword पर निर्भर करता है हमारे कीवर्ड की जितनी ज्यादा मांग होगी हमें उतना ही ज्यादा cpc मिलेगा कुछ high keyword पर ज्यादा cpc मिलता है जैसे कि finence.

Advertiser अपने products को बेचने के लिए और उसका promotion करने के लिए अपने ads को किसी भी keyword पर प्लेस करवाते हैं अगर वह ads पर कोई क्लिक करता है तो उनको ज्यादा या फिर कम पैसा pay करना होता है अंत में मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि अगर आप अपना cpc बढ़ाना चाहते हैं

तो सबसे पहले आप अपने traffic पर काम कीजिए अगर आप का traffic बढ़ेगा इसका मतलब आप की website पर जब ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे तो आपका traffic बढ़ेगा  ट्रैफिक बढ़ेगा तो लोग क्लिक ज्यादा करेंगे और आप का keyword अगर अच्छा है तो आपको cpc भी बहुत अच्छा मिलेगा अगर keyword अच्छा नहीं है तो आप की ट्रैफिक अच्छा नहीं हो सकता है।

CTR KYA HAI

Adsense use करने  वाले हर एक blogger या फिर youtuber को जानना बहुत जरूरी है अगर कोई भी व्यक्ति बिना ctr जाने अपनी वेबसाइट से पैसे कमाना चाहता है और या फिर अपनी वेबसाइट को Google पर rank करन चाहता है तो यह उसके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल है अगर वह ctr पर ध्यान नहीं देता है और उसके ctr एक निश्चित मान 14, 15% से लगातार उच्च रहता है तो उसका Google Adsense खाता बंद हो सकता है।

बेसे हर एक केस में ऐसा होता है कि अगर ctr धीरे-धीरे 14, 15% तक उठता है तो उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर  ctr लेट तक अचानक से 14% या 15% या फिर 20% होता है तो यह हमारा Google Adsense अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है अगर हमें ऐसा लग रहा है कि हमारा ctr बढ़ रहा है  हम ads कुछ समय के लिए बंद कर देते हैं।

Ex-
माना आप की वेबसाइट पर 1000 impression आया है और 100 लोगों ने उसको क्लिक किया है तो हम 100 से गुणा करके उसका परसेंट निकाल सकते हैं
                       

Click KYA HAI

Clicks- आप अपनी website तो बहुत समय से चला रहे होंगे यदि आपने अपनी website को Google Adsense से कनेक्ट कर लिया है तो  आपने इन शब्दों को देखा होगा। इनमें से clicks शब्द बहुत ही ज्यादा जरूरी है click से आपकी post पर किसी भी व्यक्ति द्वारा ads  देखने को दर्शाता है कोई व्यक्ति जितने ज्यादा ads को देखेगा आप की earning उतनी ही ज्यादा होगी earning होने का मतलब यह है कि आपके click से आपकी cpc  multiply होकर आपका earning बनती है आप अपने adsence account में हमेशा check करते रहिए कि आपका view और click का अनुपात हमेशा 10% से कम  होना चाहिए

Impression- अब मुझे लगता है कि आपको cpc,ctr,rpm,click के बारे में अच्छी जानकारी मिल गई होगी लेकिन इन सब के साथ एक बहुत ज्यादा जरूरी पॉइंट है वह इंप्रेशन(impressiom)किसी भी पेज पर या किसी भी post पर दिखाए गए ads की संख्या को इंप्रेशन(impression) कहते हैं आपकी साइट पर जितने ज्यादा impression होंगे उतना ही आपके लिए अच्छा है। 
देखिए आपको मैं बता देना चाहता हूं की adsense से पैसा कमाना कोई आसान बात नहीं है यह आसान  बनता है जब आप अच्छे तरीके से काम करते हैं  और इससे 1 से 2 साल तक लग जाता है पैसा कमाने में देखिए मैं भी एक website चलाता हूं और अपनी website पर एक पूरे 8 घंटे के job की तरह work करता हूं उसी तरह आप इस पर मेहनत से काम करिए तो आप भी पैसा कमा सकते हैं

लेकिन आप को पूर्ण रूप से इस पर ध्यान देना होगा आपको ऐडसेंस केcpc,ctr,rpm क्या है इसकी अच्छी जानकारी लेनी होगी अगर आप को इसकी अच्छी जानकारी मिल गई और आप इन सब को समझने लगे तो आप adsense से अच्छा पैसा कमा सकते हैं आजकल बहुत से नए blogger, adsense से ज्यादा पैसा कमाने के लिए एक से ज्यादा blog बना लेते है तथा कुछ समय में डिप्रेस होकर ब्लॉग बंद कर देते हैं और बोलते हैं

कि blog बनाने से कोई पैसा नहीं आता है लेकिन ऐसा नहीं है मैं यही कहना चाहूंगा कि आप एक ब्लॉक/blog बनाया और उस पर पूरे मन से काम करें और बिना लालच के करें फिर आपके blog की growth होने से कोई नहीं रोक सकता
CPC, CTR, RPM Kya Hote Hai Google Adsense Tips CPC, CTR, RPM Kya Hote Hai Google Adsense Tips Reviewed by Indrajeet Saini on January 03, 2019 Rating: 5

2 comments:

Thank you for comment

Powered by Blogger.