Dol Starter क्या होता है What is Dol Startor in Hindi

Dol Starter in Hindi

Dol Starter या Direct On Line Starter का उपयोग 5hp से कम की motors को start करने के लिए होता है इसलिए हमें यह पता कर लेना चाहिए कि हम जिस मोटर में डोल स्टार्टर का प्रयोग करने जा रहे हैं

वह कितने Hp की है तथा कितनी phase की है अर्थात वह कितना लोड लेती अगर मैं 5hp से कम लूट लेती है तो हम dol starter का उपयोग करते हैं तथा उससे ज्यादा लोड पर हम star delta starter का प्रयोग करते हैं।


Dol starter के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं उनमें से एक बड़ा फायदा यह है कि पावर जाने के बाद द्वारा आने पर यह अपने आप start नहीं होता है तथा start करने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ती है

Dol starter in hindi या Direct On Line Starter

डोल स्टार्टर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

1-MCB
2-NO CONTACT
3-NC CONTACT
4-CONTACTOR
5-OLR(OVER LOAD RELAY)
6-NO AIXILIARY CONTACT BLOCK

 Dol Starter क्या होता है What is Dol Startor in Hindi
 Dol Starter क्या होता है 

Working & Construction of dol startor
हम अपनी dol startor/ Direct On Line Starter की पोस्ट  के construction को दो भागों में डिवाइड करते हैं।

1-power wiring
2-control wiring

1-Power wiring- dol startor/Direct On Line Starter की power wiring बहुत ही सरल होती है इसको समझना कोई बड़ी बात नहीं है तथा आप दिए गए डायग्राम से उसको आसानी से समझ सकते हैं

इसमें सबसे पहले 1 MCB का उपयोग करते हैं जो कि हमारी मोटर के load के हिसाब से लगाई जाती है अगर मोटर 3 phase की है तो हम mcb, 3 terminal की लगाते है तथा mcb से निकले phase wire contactor को दिया जाता है

इसके नीचे एक ओवरलोड रिले लगाते हैं जोकि आई करंट आने पर सप्लाई को ब्रेक कर देता है तथा मोटर को सप्लाई नहीं जाती है

इन्हें भी पढ़ें ⤵


2- Control wiring- इसमें किसी भी एक phase/supply voltage को mcb से कनेक्ट करते हैं तथा यह mcb से होता हुआ nc contact में जाता है साथ ही nc contact के दूसरे सिरे को overload relay को दे देते हैं

जोकि over current होने पर circuit को तोड़ देता है कथा दूसरा सिरा no contact को देते हैं तथा इसके साथ हम चित्र में दिखाएं अनुसार इस holding wire के लिए auxilaiary contact का प्रयोग करते हैं तथा दूसरा सिरा contactor की coil को दे देते हैं जिसका की पहले से ही दूसरा सिरा neutral से जुड़ा होता है

Working of dol startor

Dol startor / Direct On Line Starter की working बहुत ही सिंपल होती है तथा इसे हम बहुत ही आसानी से प्रयोग करते हैं इसमें इसमें nc contactor के लिए हम green button का प्रयोग करते हैं

तथा ऐना कांटेक्ट के लिए लाल रंग के बटन का प्रयोग करते हैं जब हम no contact यानी कि green color के बटन को दबाते हैं तो contactor on हो जाता है इसका मतलब supply मिलते ही contactor की coil on हो जाती है

तथा जैसे ही हम हाथ हटाते हैं तब holding wire से current provide कराने लगती है और लाल रंग का no1 दबाने पर यह holding supply को रोक देती है स्टार्टर बंद हो जाता है
Dol Starter क्या होता है What is Dol Startor in Hindi  Dol Starter क्या होता है What is Dol Startor in Hindi Reviewed by Indrajeet Saini on February 08, 2019 Rating: 5

1 comment:

  1. Bahut achchaa

    Ek questions tha electrician ka aim kya hota hai

    ReplyDelete

Thank you for comment

Powered by Blogger.