What is Skill Training
Skill training- "महान क्षमता बा प्रवीणता, प्रशिक्षण, अभ्यास इत्यादि से प्राप्त होने वाली विशेषज्ञता, समझ, ज्ञान या निर्णय यह होती है।"
समाज में बढ़ते हुए unemployment को नजर में रखते हुए मैंने यह skill training की post लिखी है जिसे लोग google पर soft skill training in hindi,what is soft skills explain in hindi,skill development course in hindi कुछ इस तरह search करते हैं
समाज में बढ़ते हुए unemployment को नजर में रखते हुए मैंने यह skill training की post लिखी है जिसे लोग google पर soft skill training in hindi,what is soft skills explain in hindi,skill development course in hindi कुछ इस तरह search करते हैं
![]() |
Skill Training |
हम अपनी इस पोस्ट में विशेष रूप से छात्रों में skill devolepment के लिए कुछ post लिख रहे हैं हम skill training की इस post के द्वारा छात्रों को कंपनी इसमें interview के दौरान पूछे गए question के answer देने में आसानी होगी या फिर हम ऐसा भी कह सकते हैं कि हम interview में पूछे जाने वाले ज्यादा से ज्यादा question के answer,short में आपने इस पोस्ट में लिख रहे हैं।
चलिए शुरू करते हैं
ITI/Polytechnic/b.tech skill training / technical interview qus
नीचे दिए गए यह question,basic interview question है जो हमेशा interview मे पूछे जाते हैं आपको इनके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।
Industry interview में पूछे जाने बाले qus
1-Bridge Rectifier
Bridge Rectifire/दिष्टकारी या रेक्टिफायर (rectifier) ऐसी युक्ति है जो की आवर्ती धारा (alternating current/ AC) को दिष्टधारा (DC) में बदलने का कार्य करती है। इसका मतलब रेक्टिफायर, ए.सी. Current से डी.सी. Current परिवर्तक है। दिष्टकारी बहुत ज्यादा प्रयोग में आता है क्योंकि आजकल बहुत से उपकरण (जैसे,mobile charger, रेडियो, टीवी, माइक्रोवेव आदि) डीसी से ही चलते हैं
2-Plc (Programmable Logic Controller)
प्रोग्रैमेबल लाजिक कंट्रोलर (PLC) या डिजिटल कंप्यूटर है। इसे programme controller भी कहते हैं
जो कि विद्युत-यांत्रिक (automation process) प्रक्रिया को स्वचालित बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
यह फैक्टरी समायोजन लाइन पर मशीनरी के नियंत्रण, मनोरंजन आदि automation के काम में लिया जा सकता है। PLC कई उद्योगों (indutries)और मशीनों(machines) में इस्तेमाल किया जाता है। plc skill traning Read more
3-Mig welding
MIG welding को हम metal active gas (MAG) welding, या Gas metal arc welding (GMAW) भी कहते है। यह एक welding process है जिसमे work piece और consumable वायर electrode के बीच में electric arc रूप ले लेती है।
यह work piece के metal को heat करती है, जिससे melt और join बनता है electrode wire के साथ shielding gas को welding gun के द्वारा feed किया जाता है. लेकिन constant current और alternating current भी use हो सकते है.
यह work piece के metal को heat करती है, जिससे melt और join बनता है electrode wire के साथ shielding gas को welding gun के द्वारा feed किया जाता है. लेकिन constant current और alternating current भी use हो सकते है.
यह process, automatic और semi automatic दोनों प्रकार की होती है, सामान्य रूप से इसमें constant voltage और direct current पावर use होता है। Read more
4-motor-बाजार मे motor खरीदते समय, तो सबसे पहले यह पूछा जाता है कि कौन सी motor तकनीकी तौर पर बेहतर है ac motor या dc motor, लेकिन यह हमारी requirement और investment पर निर्भर है। Motor, electrical energy को mechanical energy में change कर देते है। यह Faraday के electromagnetic induction के नियम पर कार्य करती है।
Motor को 3 भागो में बांटा गया है।
Ac motor
Dc motor
Special motor
5-Ro(reverse osmosis) plant- RO प्लांट इसमें की RO की full form reverse osmosis होती है industries एवं घरेलू उपयोग में आने वाले जल की बड़ी मात्रा दूषित जल के रूप में होती है।
ये दूषित जल किसी भी नदी, नाले, तलाव में मिलने पर उसे प्रदूषित कर देते हैं। जिसके कारण जलस्रोत का जल, पीने अथवा अन्य मानवीय उपयोग में लाने योग्य नहीं रह जाता है। ज्यादातर देखा जाता है कि जलस्रोत में pollution इतना बढ़ जाता है कि मवेशी अथवा खेती के लिए भी यह प्रयोग करना संभव नहीं होता है
ये दूषित जल किसी भी नदी, नाले, तलाव में मिलने पर उसे प्रदूषित कर देते हैं। जिसके कारण जलस्रोत का जल, पीने अथवा अन्य मानवीय उपयोग में लाने योग्य नहीं रह जाता है। ज्यादातर देखा जाता है कि जलस्रोत में pollution इतना बढ़ जाता है कि मवेशी अथवा खेती के लिए भी यह प्रयोग करना संभव नहीं होता है
![]() |
Skill Training |
अतः इस दूषित जल के किसी जलस्रोत में मिलने से पूर्व उसका सही उपचार आवश्यक है ताकि जलस्रोतों पर उसका दुष्प्रभाव(Side effects) कम से कम मात्रा में पड़े। आज के समय में बहुत से लोग आरो प्लांट लगाकर अच्छा बिजनेस कर रहे हैं यह एक ऐसा buisness है
जो इस समय में तेजी से उभरता जा रहा है साथ ही बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं सबसे पहले यह जानते हैं कि यह कैसे काम करता है तथा RO ro water plant, business आखिरकार होता क्या है?
जो इस समय में तेजी से उभरता जा रहा है साथ ही बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं सबसे पहले यह जानते हैं कि यह कैसे काम करता है तथा RO ro water plant, business आखिरकार होता क्या है?
अगर आप industry में job की prepration कर रहे हैं तो आप Ecinhindi.comजाए
6-faraday law
Faraday के दो rule हैं।
1-Faraday's first low
जब conductor को magnetic field मे कुछ इस प्रकार घुमाया(rotate) जाता है। की वह conductor magnetic field को काटने लगता है तो उसमें e.m.f generate हो जाता है और electric current बहने लगती है।
In short- first low it's shown there is a e.m.f
2-faraday's second low
Coil में उत्पन्न e.m.f उसके द्वारा कटने वाले flux में change की दर के बराबर होता है।
In short - how much emf
7-star delta startor- इसका प्रयोग 5hp से ज्यादा की motor के लिए किया जाता है star delta starter का उपयोग इस लिए किया जाता है कि जब हमारी motor,start होती है तो वह बहुत ज्यादा current लेती है तथा ज्यादा current लेने के कारण उसकी winding जल भी सकती है
Industry में Star delta startor का प्रयोग बहुत ही ज्यादा होता है इसके द्वारा 3 phase induction motor को चलाया जाता है सबसे पहले motor,star में चलती है तथा कुछ सेकेंड बाद बह delta में चलने लगती है यह सब Star delta startor के कारण होता है Read more star delta startor
Industry में Star delta startor का प्रयोग बहुत ही ज्यादा होता है इसके द्वारा 3 phase induction motor को चलाया जाता है सबसे पहले motor,star में चलती है तथा कुछ सेकेंड बाद बह delta में चलने लगती है यह सब Star delta startor के कारण होता है Read more star delta startor
इन्हें भी पढ़ें ⤵
आप यदि industry में job की prepration कर रहे हैं तो आप Ecinhindi.com पर जाए।
आशा करता हू स्किल ट्रेनिंग की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी
What is Skill Training in Hindi, Skill Training Kya Hai
Reviewed by Indrajeet Saini
on
February 17, 2019
Rating:
![What is Skill Training in Hindi, Skill Training Kya Hai](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgkmvDgNuF-p3YEeHAPG4ADUn_gp-bz1X-zr0JfXIjjPofRsQx91PjR90C6LrC7bQDEAe51h2Rgg5kJVPHlneKmNBY0jY_aFJc7Xo1-zq9FDjK9slcQQCRqBuZWhdmGymaVWBxuiTOE6t8/s72-c/laptop-1071781__340.jpg)
No comments:
Thank you for comment