Types of Dc Motor
Dc Motor आजकल Motors का प्रयोग बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है चाहे वह है Ac Motor हो या Dc Motor हो लेकिन आज हम Dc Motor के ऊपर बात करेंगे आज के समय में कोई भी जगह कार्य करने के लिए बिजली चले कोई भी मशीन को चलाने के लिए मोटर की आवश्यकता होती है
What is dc motor, dc motor क्या है
Dc motor बह motor होती है जो dc electrical energy को mechanical energy में change करती है अर्थात हम इसे dc motor कहते हैं
मुख्य रूप से dc motor तीन प्रकार की होती है
1- dc shunt motor
2- dc series motor
3- dc compound motor
1-shunt motor- शंट मोटर बह मोटर होती है जिसमें फील्ड,आर्मेचर के समांतर क्रम में joint की जाती है तथा इसका starting torque,series मोटर से कम होता है
2-series motor- वह मोटर होती है इसमें field,आर्मेचर के श्रेणी क्रम में होता है इसका शुरुआती torque बहुत अधिक होता है
3-compund motor- कंपाउंड मोटर बह motor होती है जिसमें सीरीज तथा समांतर दोनों प्रकार की फील्ड जोड़ी जाती है
इन्हें भी पढ़ें ⤵
dc motor diagram
Dc motor diagram |
Parts of dc motor parts
1- armature
2- shaft
3- stator
5- fan
6- commutator
7- carbon brush
Dc motor applications
यह constant speed motor होती है
Dc shunt motor application
1-use in lathe machines
2-drill machine
3-spinning and weaving machines
4-shapers
5- boring mills
Dc compound motor application
इसका tourque अच्छा नहीं होता है
1-reciprocating machines
Dc series motor application
यह variable speed motor होती है तथा इसकी speed कम और उसका torque अधिक होता है
1- cranes
2- elevator
3- air compressor
4- hair drier
5- sewing machines
इन्हें भी पढ़ें ⤵
आशा करता हूं आपको हमारी यह Types of dc motors,dc motor applications,dc motor, Types of dc motors,diagram,dc motor theory,shunt dc motor, characteristics of dc motors,Types of dc motors post अच्छी लगी होगी।
Types of Dc Motor in Hindi
Reviewed by Indrajeet Saini
on
June 04, 2019
Rating:
Nice Post
ReplyDeleteHello Sir
ReplyDeleteThanks for Sharing Awesome Info
Saurabh