Secret of Happiness Motivational Story in Hindi दोस्तो हम आपके साथ शेयर कर रहे है।
क्या है खुश रहने का राज़
Secret of Happiness in Hindi - Motivational story
समय की बात है Ek गांव में महान ऋषि रहते थे लोग उनके Pass अपनी कठिनाइयां लेकर आते थे Or ऋषि उनका मार्गदर्शन करते थे Ek दिन एक व्यक्ति, ऋषि के पास आया Or ऋषि से Ek प्रश्न पूछा। Usne ऋषि Se पूछा कि "गुरुदेव Me यह Janna चाहता हूं कि हमेशा खुश रहने Ka राज क्या है। (what is the Secret of Happiness) ऋषि ने उससे कहा कि तुम मेरे साथ जंगल Me चलो मैं तुम्हें खुश रहने का राज (Secret of Happiness) बताता हूं ।
ऐसा कहकर ऋषि Or वह व्यक्ति जंगल की तरफ चलने लगे। रास्ते में ऋषि ने Ek बड़ा सा पत्थर उठाया Or उस व्यक्ति को कह दिया कि इसे पकड़ो Or चलो। उस व्यक्ति ने पत्थर को उठाया Or वह ऋषि के साथ-साथ जंगल की तरह चलने लगा।
कुछ समय बाद उस व्यक्ति Ke हाथ में दर्द होने लगा लेकिन वह चुप रहा Or चलता रहा। लेकिन जब चलते हुए बहुत समय बीत गया Or उस व्यक्ति से दर्द सहा Nahi गया तो उसने ऋषि से कहा कि उसे दर्द Ho रहा है तो ऋषि ने कहा कि इस पत्थर Ko नीचे रख दो पत्थर को नीचे रखने Par उस व्यक्ति Ko बड़ी राहत महसूस हुयी।
Secret of Happiness
तभी ऋषि ने कहा - "यही है खुश रहने Ka राज ( Secret of Happiness )" व्यक्ति ने कहा गुरुवर Me समझा नहीं ।
तो ऋषि ने कहा -
जिस तरह इस पत्थर Ko एक मिनट तक हाथ में रखने पर थोड़ा सा दर्द Hota है और अगर इसे एक घंटे Ek हाथ में रखें Tho थोड़ा ज्यादा दर्द होता है। और अगर इसे Or ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे Tho दर्द बढ़ता जाएगा उसी तरह दुखों के बोझ Ko जितने ज्यादा समय तक उठाए रखेंगे उतने Hi ज्यादा हम दु:खी Or निराश रहेंगे। यह हम Par निर्भर करता है कि हम दुखों Ke बोझ को एक मिनट तक उठाये रखते हैं या उसे जिंदगी Bhar । अगर तुम खुश रहना चाहते Ho तो दुःख रूपी पत्थर को जल्दी Se जल्दी नीचे रखना सीख लो Or हो सके तो उसे उठाओ Hi नहीं।
दोस्तो आपको ये Secret of Happiness Motivational story in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी इस बारे Me हमे अपने विचार नीचे comment के माध्यम से अवश्य दे।
क्या है खुश रहने का राज़ - Secret of Happiness Motivational Story in Hindi
Reviewed by Indrajeet Saini
on
October 27, 2018
Rating:

No comments:
Thank you for comment