Motivational story in Hindi - बदलाव

  Motivational Story in Hindi

Motivational Story in Hindi दोस्तो हम आपके साथ शेयर कर रहे है।         

                   बदलाव

जिंदगी Me बहुत सारे अफसर ऐसे आते हैं जब हम बुरे हालात Ka सामना कर रहे होते हैं और सोचते हैं कि क्या किया Ja सकता है क्योंकि इतनी जल्दी तो सब Kuchh बदलना संभव नहीं है।
Motivational story in Hindi - बदलाव
और क्या पता Mera यह छोटा सा बदलाव कुछ क्रांति लेकर आएगा या Nahi लेकिन मैं आपको बता दूं Har चीज या बदलाव की शुरुआत बहुत ही Basic ढंग से होती है।

कई बार Tho सफलता हमसे बस थोड़े ही कदम दूर Hoti है कि हम हार मान लेते हैं जबकि अपनी क्षमताओं Par भरोसा रख कर क्या जाने वाला कोई Bhi बदलाव छोटा Nahi होता Or वह हमारी जिंदगी Me एक नींव का पत्थर Bhi साबित हो सकता है।

चलिए एक ऐसी Hi कहानी पढ़ते हैं इसके द्वारा समझने Me आसानी होगी कि छोटा बदलाव किस कदर महत्वपूर्ण है

एक लड़का बहुत सुबह सुबह दौड़ने Ko जाया करता था आते जाते वह एक बूढ़ी महिला Ko देखता था वह बूढ़ी महिला तालाब Ke किनारे छोटे छोटे कछुए की पीठ Ko सांप क्या करती थी एक दिन उसने इसके पीछे Ka कारण जानने की सोची।

वह लड़का महिला Ke पास गया और उनका अभिवादन KAR बोला "नमस्ते आंटी ! mE आपको हमेशा इन कछुवो की पीठ ko साफ करते हुए देखता हूं आप ऐसा किस वजह Se करते हो ?

महिला ने उस मासूम Se लड़के को देखा और इस पर लड़के Ko जवाब दिया "मैं हर रविवार यहां आती हूं Or इन छोटे छोटे कछुवो की पीठ Saf करते हुए सुख शांति Ka अनुभव लेती हूँ।" क्योंकि इनकी पीठ Par जो कवच होता है ।

उस पर कचरा जमा Ho जाने की वजह से इनकी गर्मी पैदा करने की क्षमता कम Ho जाती है इसलिए यह कछुवे तैरने में मुश्किल Ka सामना करते हैं । कुछ समय बाद तक Agar ऐसा ही रहे तो यह कवच Bhi कमजोर हो जाते हैं इसलिए कवच को साफ करती हूँ।
Motivational story in Hindi - बदलाव
यह सुनकर लड़का बड़ा हैरान था उसने फिर Ek जाना पहचाना सा सवाल किया Or बोला "बेशक आप बहुत अच्छा काम Kar रहे हैं लेकिन फिर भी आंटी Ek बात सोचिए कि इन जैसे कितने कछुए हैं जो इनसे Bhi बुरी हालत में है जबकि आप Sabhi के लिए यह नहीं कर सकते Tho उनका क्या क्योंकि आपके अकेले Ke बदलने Se तो कोई बड़ा बदलाव Nahi आयेगा न ।

महिला ने बड़ा Hi संक्षिप्त लेकिन असरदार जवाब दिया कि भले Hi मेरे इस कर्म से दुनिया Me कोई बड़ा बदलाव Nahi आएगा लेकिन सोचो इस एक कछुए की जिंदगी Me तो बदलाव आएगा Hi ना तो क्यों हम छोटे बदलाव Se ही शुरुआत करें।

दोस्तो आपको ये Motivational story in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comment के माध्यम से अवश्य दे।
Motivational story in Hindi - बदलाव Motivational story in Hindi - बदलाव Reviewed by Indrajeet Saini on October 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Thank you for comment

Powered by Blogger.