2 अरब यूजर के साथ WhatsApp दुनिया का नंबर 1 इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप बना हुआ है। इसके जरिए यूजर दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ चैटिंग कर सकते हैं। वॉट्सऐप, यूजर्स को फोटो-विडियो शेयरिंग के साथ ही वॉइस और विडियो कॉलिंग की भी सुविधा देता है। यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर भी लाता है।
इन्हीं फीचर्स में से एक खास फीचर है जिसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपने अपने कौन से फ्रेंड या फैमिली मेंबर के साथ सबसे ज्यादा बात की या मीडिया फाइल्स को शेयर किया। इस ट्रिक के जरिए आप यह भी पता लगा सकते हैं कि किसी एक कॉन्टैक्ट के साथ हुई चैटिंग आपके फोन का कितना स्टोरेज स्पेस ले रही है। इतना ही नहीं, आप इस फीचर की मदद से फोन के स्पेस को भी खाली कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को करें फॉलो:
1- सबसे पहले फोन में वॉट्सऐप ओपन करें।
2- अब ऐप में ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
3- डॉट पर चैप करने के बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा।
4- यहां आपको सेटिंग पर टैप करना है।
5- अब डेटा ऐंड स्टोरेज यूसेज पर टैप करें।
6- यहां दिए गए स्टोरेज यूसेज ऑप्शन पर टैप करें।
7- अब आपके सामने कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
8- हर कॉन्टैक्ट और ग्रुप के सामने शेयर किए गए डेटा का पूरा डीटेल (GB और MB) में मिल जाएगा।
9- किसके साथ आपने कितने मेसेज, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन, फोटो, विडियो या ऑडियो शेयर किया है, आप इसकी पूरी जानकारी पा सकते हैं।
10- अगर कोई कॉन्टैक्ट या ग्रुप काफी ज्यादा स्पेस ले रहा है, तो नीचे दाईं तरफ दिए गए 'free up space' ऑप्शन से आप स्टोरेज खाली कर सकते हैं।
11- यहां आप जिन फाइल्स को डिलीट करना चाहते हैं उसे चुन भी सकते हैं।
वॉट्सऐप का यह फीचर फोन की स्पीड के मेनटेन रखने के लिए काफी काम आता है। स्टोरेज फुल होने के कारण किसी भी स्मार्टफोन की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में वॉट्सऐप के डेटा ऐंड स्टोरेज ऑप्शन का इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया है।
WhatsApp पर किसके साथ करते हैं सबसे ज्यादा चैटिंग, इस आसान ट्रिक से जानें
Reviewed by Indrajeet Saini
on
March 26, 2020
Rating:
No comments:
Thank you for comment