Huawei P40 5G, P40 Pro 5G और P40 Pro+ 5G लॉन्च, जानें फीचर्स

Huawei P40 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स Huawei P40 5G, P40 Pro 5G और P40 Pro+ 5G को उतारा गया है.
Huawei P40 5G, P40 Pro 5G और P40 Pro+ 5G लॉन्च, जानें फीचर्स
Huawei P40 5G सीरीज को गुरुवार को एक Online इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स Huawei P40 5G, P40 Pro 5G और P40 Pro+ 5G की लॉन्चिंग की गई है. इन तीनों में Wi-Fi 6 और 5G का सपोर्ट दिया गया है. Huawei P40 Pro 5G और P40 Pro+ 5G में एक क्वॉड-कर्व ओवरफ्लो डिस्प्ले मौजूद है, जिससे इनमें बेजललेस लुक मिलता है. P40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, P40 Pro क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और P40 Pro+ में पेंटा रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही तीनों फोन्स में डुअल फ्रंट Camera भी दिए गए हैं.


Huawei P40 5G के 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 799 (लगभग 66,300 रुपये) रखी गई है. इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, डीप सी ब्लू और आइस वाइट में और दो मैट वेरिएंट्स- ब्लश गोल्ड और सिल्वर फ्रोस्ट में उतारा गया है. इसकी बिक्री 17 अप्रैल से शुरू होगी.

वहीं, P40 Pro 5G के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 82,900 रुपये) रखी गई है. ये P40 वाले कलर ऑप्शन्स में ही उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 7 अप्रैल से शुरू होगी. दूसरी तरफ P40 Pro+ 5G की बात करें तो इसके 8GB/512GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1,16,000 रुपये) रखी गई है. ये दो कलर ऑप्शन- ब्लैक सिरेमिकक और वाइट सिरेमिक में आएगा और इसकी बिक्री जून से शुरू की जाएगी.

Huawei P40 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड EMUI 10.1 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच (1,080x2,340 पिक्सल) OLED पैनल दिया गया है. इसमें Mali-G76 MC16 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Kirin 990 5G प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी Camera 50MP का है. इसके अलावा यहां 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 8MP टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है. ये कैमरा पिल-शेप वाले होल-पंच डिजाइन में मौजूद है.

P40 5G की मेमोरी 128GB की है और इसे हुआवे के नैनो मेमोरी 2 कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,800mAh की है और यहां 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Huawei P40 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड EMUI 10.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच (1,200x2,640 पिक्सल) OLED पैनल दिया गया है. इसमें भी 8GB रैम, Mali-G76 MC16 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Kirin 990 5G प्रोसेसर मौजूद है.


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और यहां OIS का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यहां 40MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, सुपरसेंसिंग के साथ एक 12MP टेलीफोटो कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा मौजूद है. फ्रंट में यहां एक 32MP लेंस और एक डेप्थ सेंसर मौजूद है.

P40 Pro 5G की इंटरनल मेमोरी 256GB की है और इसे नैनो मेमोरी कार्ड 2 की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4,200mAh की है और यहां सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस सुपरचार्ज 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Huawei P40 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इसके लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स P40 Pro 5G जैसे ही हैं. हालांकि, केवल थोड़ा बहुत अंतर ही है. इसकी इंटरनल मेमोरी 512GB की है, जिसे और नहीं बढ़ाया जा सकता. इसके रियर में पेंटा कैमरा सेटअप है. इसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 40MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP सुपरजूम पेरिस्कोप लेंस (125mm) कैमरा, एक 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस (80mm) कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,200mAh की है और यहां सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस सुपरचार्ज 40W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.



इन्हें भी पढ़ें ⤵

Huawei P40 5G, P40 Pro 5G और P40 Pro+ 5G लॉन्च, जानें फीचर्स Huawei P40 5G, P40 Pro 5G और P40 Pro+ 5G लॉन्च, जानें फीचर्स Reviewed by Indrajeet Saini on March 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Thank you for comment

Powered by Blogger.