कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है। बैंक लगातार खुल रहे हैं लेकिन अप्रैल महीने में बैंक पूरे 14 दिन बंद रहेंगे।...
कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है। सरकार ने इस बीच जरूरी सेवाओं को जारी रखने का फैसला किया है। इन जरूरी सेवाओं में बैंक भी शामिल है। बैंक लगातार खुल रहे हैं, लेकिन अप्रैल महीने में बैंक पूरे 14 दिन बंद रहेंगे। इन 14 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इसलिए अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे समय रहते पूरा कर लीजिए। जानिए अप्रैल 2020 में किस दिन बंद रहेंगे बैंक...
गौरतलब है कि 1 अप्रैल से दस बैंकों के मर्जर के बाद यह चार बैंक में बदल गया है। इसके साथ ही भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 2017 में 27 से घटकर 12 हो गई है। इन बैंकों को 55,250 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर होगा। केनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक में विलय के बाद यह 17.95 लाख करोड़ रुपये के व्यापार और 11,437 शाखाओं के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक मिलाकर एक बैंक बन जाएंगे। इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय।
उधर, वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के अब तक के सबसे बड़े विलय के साथ भारत के बैंकिंग सेक्टर में नए युग की शुरुआत हुई है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है, ''सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय से भारतीय बैंकिंग सेक्टर में नए युग की शुरुआत हुई है। बड़े एवं मजबूत पब्लिक सेक्टर बैंक लोन को तेजी से प्रोसेस कर सकते हैं। इसके अलावा अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ऋण उत्पाद पेश कर सकते हैं।''
इन्हें भी पढ़ें ⤵
Bank Holiday in April 2020, अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम
Reviewed by Indrajeet Saini
on
April 02, 2020
Rating:
No comments:
Thank you for comment