Google Doodle On Coronavirus Tips गूगल ने डूडल के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए 5 टिप्स दी है जिन्हें हर किसी को फॉलों करने की जरूरत है।
Coronavirus Tips गूगल (Google) कई खास मौको पर डूडल बनाता रहा है। लेकिन इस बार गूगल ने लोगों में अवेयनेस को बढ़ावा देने के लिए बेहद खास डूडल बनाया है। गूगल के इस डूडल में कोरोना वायरस से बचने के लिए टिप्स शेयर किए गए हैं।
गूगल ने डूडल के जरिए लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी है। जब आप Google Doodle पर क्लिक करेंगे तो आपको 'घर पर रहें और जीवन बचाएं (STAY HOME SAVE LIVES)' का मैसेज दिखाई देगा। यहीं पर कोरोना वायरस से बचने के लिए 5 टिप्स भी दिए गए हैं।
Coronavirus Tips कोरोना वायरस से बचने के लिए टिप्स
1. घर पर रहें।
2. एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें।
3. हाथ धोते रहें।
4. खांसते समय मुंह को कवर करें।
5. बिमारी में हेल्पालाइन पर कॉल करें।
इसके साथ ही पेज पर नीचे की तरफ कुछ Do’s और Don’ts भी दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि आप किस तरह से खुद को और दूसरों को वायरस से बचा सकते हैं।
यह करें
1. साबुन और पानी या अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनेटाइजर के साथ अपने हाथों को 20 सेकंड के लिए नियमित रूप से धोएं।
2. खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को डिस्पोजेबल टिश्यू या फ्लेक्सिबल एल्बो से ढक लें।
3. अस्वस्थ लोगों से 1 मीटर या 3 फीट की दूरी बनाएं।
4. यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो घर में रहें और घर में दूसरों से दूर रहें।
यह न करें
यदि आपके हाथ साफ नहीं हैं, तो अपनी आंखों, नाक या मुंह को मत छुएं।
इन्हें भी पढ़ें ⤵
Coronavirus Tips गूगल ने डूडल बनाकर बताए कोरोना वायरस से बचने के टिप्स
Reviewed by Indrajeet Saini
on
April 03, 2020
Rating:
No comments:
Thank you for comment