लॉकडाउन की वजह भारत में पॉपुलर हुआ ये ऐप, TikTok, WhatsApp को भी छोड़ा पीछे

भारत में कोरोना वायरस से बचने के लिए इस वक्त 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है. लॉक डाउन की वजह से कई तरह के बिजनेस प्रभावित हैं. ऐसे में भारत में एक ऐप तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इस App का नाम है Zoom App. ये इंडिया में सबसे ज़्यादा डाउनलोड हो रहा है. 
लॉकडाउन की वजह भारत में पॉपुलर हुआ ये ऐप, TikTok, WhatsApp को भी छोड़ा पीछे
इस ऐप ने WhatsApp, TikTok और Instagram को भी पीछे छोड़ दिया है. ये Zoom App एक Video Conferencing वाली ऐप है. 


जिसमें एक साथ 50 लोग Video Conferencing के जरिए बात कर सकते हैं. बता दें कि लगभग सभी कंपनियों ने अपने इंप्लॉइज को वर्क फ्रॉम होम दिया है. ऐसे में मीटिंग्स के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया जा रहा है. Zoom App को क्लाउड कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मोबाइल पर भी डाउनलोड किया जा सकता है. 
लॉकडाउन की वजह भारत में पॉपुलर हुआ ये ऐप, TikTok, WhatsApp को भी छोड़ा पीछे
अब तक इस ऐप को 200 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. इस ऐप में वन-टू-वन मीटिंग और 40 मिनट की ग्रुप कॉलिंग की सुविधा भी है. WhatsApp के यूजर्स में लॉकडाउन के दौरान काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन ये ऐप फिलहाल प्ले स्टोर पर पांचवे नंबर पर आ गया है.



इन्हें भी पढ़ें ⤵

लॉकडाउन की वजह भारत में पॉपुलर हुआ ये ऐप, TikTok, WhatsApp को भी छोड़ा पीछे लॉकडाउन की वजह भारत में पॉपुलर हुआ ये ऐप, TikTok, WhatsApp को भी छोड़ा पीछे Reviewed by Indrajeet Saini on April 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Thank you for comment

Powered by Blogger.