RITESH AGRAWAL
Ritesh Agrawal Biography & Success Story in Hindi दोस्तो हम आपके साथ शेयर कर रहे है।
आज हम साफ देख सकते हैं कि हमारे समाज Me किस तरह से भेड़ चाल चल रहा है Ek बच्चा जन्म लेता है उसे स्कूल Me एडमिशन कराया जाता है।
OYO ROOMS
और फिर compitition करने के लिए कहा जाता है और फिर नंबर लाने Ke लिए कहा जाता है मतलब स्कूल जाओ अच्छे नंबर लाओ नौकरी पाओ बस, लेकिन Asal जिंदगी में सच क्या है। किसी Ko नहीं जानना!
लेकिन चलिए आज हम Ritesh Agrawal नाम के लड़के का Example लेकर चलेंगे और यह बात Bhi स्पष्ट करेंगे कि कैसे उसने इतनी कम उम्र Me सफलता पाई और कुछ लोग Ke दिमाग में उसकी Success को लेकर यह भी होगा
कि Uske पास बहुत तेज दिमाग रहा होगा या पैसा रहा Hoga तो ऐसा कुछ भी नहीं वह Bhi हमारी आपकी ही तरह Ek सामान्य लड़का है हां अगर कोई फर्क Hota है तो नजरिए का तो चलिए पहले जान लेते हैं कि रितेश अग्रवाल है कौन Or कौन सी उपलब्धि कैसे हासिल की.
Ritesh Agrawal Biography & Success story in Hindi
रितेश अग्रवाल Ka जन्म कट्टक उड़ीसा में 16 नवंबर 1993 को हुआ था इनकी स्कूल शिक्षा उड़ीसा Me ही हुई और यह बहुत ही Kam उम्र में ही कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग करना Sikh गया था हालांकि रितेश Ka फैमिली बैकग्राउंड बिजनेस है।
यह अपनी पढ़ाई पूरी करने Ke बाद कोटा तैयारी के लिए गया लेकिन फिर बीच Me ही पढ़ाई छोड़ और एंटरप्रेन्योरशिप Me कूद पढ़ा।
Ritesh Agrawal जो कि सब सीखते समझते हुए एक कंपनी की शुरुआत की।
जो Oravel Stays Pvt. Ltd. नाम से थी जो लोगों को के टेबल्स प्रॉब्लम Ko सॉल्व करती थी लेकिन लेकिन बाद में यह कंपनी चल नहीं पाई और फ्लॉप Ho गई लेकिन रितेश ने निरास होने के बजाये ये बात समझी की सफलता से पहले असफलता Ka सामना करना सामान्य बात है और फिर उससे सीख लेते हुए OYO ROOMS COMPANY शुरुआत की जो कि Aaj हम सबके सामने है Or करोड़ों रुपए की कंपनी बन चुकी है
What is OYO ROOM
OYO ROOM एक ऐसी Company है जो लोगो को ONLINE रूम मोहिया करती है।
इस समय यह कम्पनी 300 करोड़ से ऊपर की Ho चुकी है और बहुत ही तेजी से ग्रो कर रही है। Or इसके CEO और FOUNDER रितेश अग्रवाल है।
रितेश को OYO ROOMS का IDEA कैसे आया?
दरअसल रितेश अग्रवाल Ko ट्रैवलिंग का बहुत सौख है जब उन्हें खाली समय मिलता वो ट्रेवल Karte थे तो उन्हें इसके दौरान जगह-जगह रुकना पड़ता था।
तो इसमें उन्हें काफी मुश्किलों Ka सामना करना पड़ता था Kabhi रूम सस्ता मिल गया Kabhi महंगा कभी अधिक पैसो में bhi अच्छे रूम नहीं मिल पाते थे तो रितेश Ke दिमाग में यह आइडिया आया कि ना जाने कितने लोगों को ऐसी परेशानी Ka सामना करना पड़ता होगा तो क्यों ना Kuchh ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिससे लोगों की यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए
तो दोस्तों यदि कुछ बड़ा करना है तो life में हट कर कुछ करना Hoga कुछ सोचना होगा आपके भी आस, पास ऐसी बहुत सी समस्याएं होंगी जिन्हें Aap सॉल्व करके कुछ बड़ा कर सकते हैं
तो Aapko यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं Or इसी तरह के और अन्य गौर मोटिवेशनल जानकारी के लिए हमारे साथ यानी duniyajeet.com के साथ जुड़े रहे
और अपने प्रिय दोस्तों को यह पोस्ट शेयर करें
दोस्तो आपको ये Ritesh Agrawal Biography & Success story in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी इस बारे में हमे अपने विचार नीचे comment के माध्यम से अवश्य दे।
Ritesh Agrawal Biography & Success Story in Hindi OYO ROOMS
Reviewed by Indrajeet Saini
on
October 19, 2018
Rating:
No comments:
Thank you for comment